पलामू, मार्च 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) मेदिनीनगर के तत्वावाधाम में शुक्रवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंकारी चैनपुर परिसर में रंगोली, चित्रांकन एवं खेलोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सृजनात्मकता, कला और खेल कौशल में दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में संकुलाधीन 19 समेत आस-पास के 21 विद्यालयों के 800 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य अमृता सिंह एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. धीरेन्द्र सिंह ने किया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने प्रेरणादायी शब्दों ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कला, रंग और खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के महत्वपूर्ण वाहक हैं। खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि अनुशासन, धैर्य और टीम वर्क की ...