मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (यूपीआरएसएल) 2025-26 के अंतर्गत विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ शहीद राधेश्याम स्पोर्ट्स स्टेडियम, बरला इंटर कॉलेज में अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार रहे। विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि अनिल कुमार ने रीबन काटकर खेल स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ किया तथा सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। मंच संचालन मनोज कुमार सिंह द्वारा सुसंगठित रूप से किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में भाजा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, सुशील कुमार (प्रबंधक, बरला इंटर कॉलेज), नरेंद्र कुमार (प्रधानाचार्य, बरला इंटर कॉलेज), अध्यक्ष मांगेरा...