लखनऊ, नवम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ पब्लिक कॉलेज की वैभवी तिवारी और आर्मी पब्लिक स्कूल की सिद्धि ने अस्मिता खेलो इंडिया एथलेटिक्स लीग में धमाकेदार प्रदर्शन कर दोहरी स्वर्णिम सफलता दर्ज की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शनिवार को आयोजित की गई लीग में अंडर-16 बालिका वर्ग में सिद्धि ने लंबी कूद और 60 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते। वैभवी तिवारी ने शॉटपुट और जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य एवार्डी जेएस भाटिया ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा मौजूद रहे। लखनऊ एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण के अनुसार लीग में दो आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए स्पर्धाएं आयोजित की गई। इनमें विभिन्न स्कूलों की लड़कियां शामिल हुई। सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र जारी किया गया। अन्य स्पर...