लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। वीनू मांकड़ ट्रॉफी (अंडर-19 वनडे) में ग्रुप सी के मुकाबलों की शुरुआत गुरुवार से होगी। पहले दिन ही तीन मुकाबले खेले जायेंगे। इकाना स्टेडियम में पुडुचेरी का मुकाबला तमिलनाडु से होगा। इकाना बी ग्राउंड में जम्मू कश्मीर के सामने झारखंड की चुनौती होगी। स्पोर्ट्स गैलेक्सी ग्राउंड में मुंबई और उत्तराखंड के बीच भिड़ंत होगी। मुकाबलों से पहले बुधवार को सभी टीमों ने अभ्यास करके अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया। आयोजकों के अनुसार ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी के तहत शहर में 15 मुकाबले खेले जायेंगे।10 मैच इकाना स्टेडियम और पांच मैच स्पोर्ट्स गैलेक्सी ग्राउंड में खेले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...