बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- पहले 40 वर्ष की थी सीमा, अब 45 तक कर सकेंगे आवेदन दोहरी सहभागिता के साथ एकल सहभागिता भी होगी मान्य बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजगीर के बिहार खेल विश्वविद्यालय के प्रथम सत्र 2025-26 में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा में नामांकन के लिए आवेदन लिया जा रहा है। एथलेटिक्स में 20 और क्रिकेट में 20 सीटे हैं। इसमें आवेदन के इच्छुक विद्यार्थियों को राहत दी गयी है। पहले 40 साल तक की आयु वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते थे। अब 45 तक की उम्र वाले भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा दोहरी सहभागिता यानि अभ्यर्थी ने निर्धारित खेल में दो बार भाग लिया है। इसमें भी राहत देते हुए एकल सहभागिता को मान्य किया गया है। यानि कोई एक बार भी खेल प्रतियोगिता में शामिल हुआ है तो वह आवेदन करने के लिए पात्र होगा। कुलसचिव ने प्रस विज्ञप्ति जारी कर जानकार...