बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- राजगीर, निज संवाददाता। खेल विश्वविद्यालय में नये सत्र में नामांकित छात्रों के लिए 28 जुलाई को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक वातावरण, पाठ्यक्रम की संरचना, खेल गतिविधियों, अनुशासन, छात्र कल्याण योजनाओं एवं अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जानकारी देना है। कुलपति प्रो. शिशिर सिन्हा, फैकल्टी सदस्य एवं अन्य विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की खेल सुविधाओं, पुस्तकालय, हॉस्टल व्यवस्था, प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं करियर मार्गदर्शन से भी अवगत कराया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों से समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। ताकि, वे अपने शैक्षणिक और खेल प्रशिक्षण की मजबूत नींव रख सके। कार्य...