मेरठ, अगस्त 27 -- मेरठ/मोदीपुरम। सलावा स्थित मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय में 29 अगस्त से शुरू हो रहे बीपीईएस कोर्स के पहले बैच के लिए मंगलवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पहले दिन प्रवेश प्रक्रिया में कुल 25 छात्रों ने भाग लिया। फिटनेस टेस्ट और शैक्षणिक पात्रता के आधार पर तैयार मेरिट पर कुल 50 छात्रों को कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए पांच सीटें आरक्षित की गई हैं। बुधवार को भी प्रवेश प्रक्रिया जारी रखी जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सीट रिक्त रहने पर 28 अगस्त को दूसरी मेरिट जारी की जाएगी। 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर पहले शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ होगा। मंगलवार सुबह से खेल विश्वविद्यालय के बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र शैक्ष...