मेरठ, मई 17 -- मेरठ। मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों और छात्रों के बेहतर उपचार के लिए आधुनिक हॉस्पिटल बनेगा। कैंपस में खिलाड़ियों, छात्रों को बेहतर सुविधा के लिए लॉण्ड्री, वाशिंग मशीन की सुविधा भी मिलेगी। अब खेल विश्वविद्यालय रक्षाकर्मियों के लिए भी नए पाठ्यक्रमों की तलाश करेगा। 14 मई को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय मेरठ के शासकीय मंडल की पहली बैठक हुई। इस अवसर पर राज्यपाल ने खेल विश्वविद्यालय में सुरक्षा, स्वच्छता और एकेडमिक उत्कृष्टता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने छात्रों की सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए छात्रावासों और अन्य भवनों की खिड़कियों पर उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। रसोईघर में स्वच्छता, पूरे परिसर में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित ...