लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रथम जीसीआरजी राज्य स्तरीय क्रिकेट चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिये खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट के फाइनल मुकाबले की तस्वीर बुधवार को साफ हो गई है। फाइनल में कूह स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने जीसीआरजी क्रिकेट क्लब की चुनौती होगी। आज खेले गए पहले सेमीफाइनल में कूह स्पोर्ट्स क्लब ने डीसीए बहराइच को सात विकेट से हरा कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। दूसरे सेमीफाइनल में जीसीआरजी क्रिकेट क्लब ने क्रिकेट एसोसिएश्न लखनऊ (सीएएल) को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले गये पहले सेमीफाइनल में बहराइच ने पहले बल्लेबाजी कर सात विकेट खोकर 120 रन बनाये। जेपी गुप्ता ने सबसे अधिक 35 रन बनाये। कूह की ओर से मैन ऑफ मैच रहे गेंदबाज विवेक सिंह ने चार विकेट चटकाये। जवाब में कूह स्पोर्ट्स ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य ...