मेरठ, अगस्त 19 -- मेजर ध्यानचंद स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ने सोमवार को विवि में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराने वाले आवेदको का फिटनेस टेस्ट किया। इस दौरान खिलाड़ियों के खेल कौशल, शारीरिक क्षमता आदि का परीक्षण किया गया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर कराये गये इस ट्रायल में मेरठ से आवेदन करने वाले 71 अभ्यार्थी शामिल हुए। फिटनेस टेस्ट करा रहे डा.सुधीर मलिक ने बताया कि नव निर्माणाधीन खेल विवि के लिए प्राप्त करीब 250 के लगभग आवेदनकर्ताओं के लिए शेड्यूल के अनुसार फिटनेस टेस्ट कराया जा रहा है। इसमें 50 और 800 मीटर रनिंग, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप और मेडिसिन बॉल थ्रो कराकर खिलाड़ियों की दक्षता और स्टेमिना आदि की परख की जा रही है। पहले दिन मेरठ से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बुलाये गये थे। आगामी दिवसों में अन्य जिलो और राज्य के आवेदित खिलाड़ियों ...