मेरठ, अगस्त 2 -- मेरठ/मोदीपुरम। मेरठ के सलावा में बन रहे प्रदेश के पहले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी। बीपीईएस के कोर्स से शैक्षणिक सत्र शुरू किया जाएगा। पहले बैच में 50 छात्रों को प्रवेश मिलेगा। पांच सीट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रखी गई हैं। शुक्रवार को खेल विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत ने मीडिया से बातचीत में बताया खेल विश्वविद्यालय की निर्माणधीन बिल्डिंग का कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। विश्वविद्यालय के पहले शैक्षणिक सत्र के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में कक्षाएं शुरू की जाएंगी। सबसे पहले बीपीईएस कोर्स शुरू किया जाएगा, जिसमें पहले सेमेस्टर के लिए 50 बच्चों को प्रवेश मिलेगा। पांच सीट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के...