मेरठ, अगस्त 18 -- मेरठ। मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय में शुरू हो रहे बीपीईएस कोर्स के लिए छात्रों को वैज्ञानिक फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। इसके लिए वैज्ञानिक शारीरिक फिटनेस और खेल कौशल परीक्षण होगा। प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू होगी, जो चार दिनों तक चलेगी। निशानेबाजी में देश को पहला ओलंपिक मेडल दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा के फिजिकल एक्सीलेंस टीम ममिका सिंह के नेतृत्व में अभ्यर्थियों की सहनशक्ति, ताकत और खेल कौशल का उन्नत तकनीकों से मूल्यांकन करेगी। कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत ने बताया कि कोर्स के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा देश के दस से अधिक राज्यों से बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार वे इस तरह के प्रवेश प्रक्रिया में वैज्ञानिक परीक्षण अपना रहे हैं, ताकि ऐसे विद्यार्थी चुनें जाएं, जिनमें खेल और पढ़ाई दोनो...