मेरठ, अगस्त 21 -- चौधरी चरण सिंह विवि के खेल मैदान पर बुधवार को भी मेजर ध्यानचंद राज्य विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ। इस दौरान खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता और खेल कौशल को परखने के लिए चयनकर्ताओं ने विभिन्न पैमानों का प्रयोग किया। एथलेटिक्स कोच गौरव त्यागी और भूपेश कुमार ने 50 मीटर स्प्रिंट और 800 मीटर की रनिंग सहित स्टैंडिंग जंप और मेडिसिन बॉल थ्रो आदि के माध्यम से खिलाड़ियों की पॉवर, स्पीड और एक्यूरेसी का परीक्षण किया। तो वहीं एक अन्य टीम ने खिलाड़ियों की ऊंचाई और वजन आदि किया। मैदान पर खिलाड़ियों उनकी खेल क्षमता के आधार पर अंक आदि दिए। रजिस्ट्रार सुनील कुमार झा ने बताया कि बीपीईएस कोर्स के लिए 50 सीट के लिए ट्रायल्स आयोजित किए गए हैं। अभिनव बिंद्रा की फिटनेस टेस्ट टीम को मुंबई से यहां पर प्रशिक्षण क...