मेरठ, जुलाई 2 -- प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चन्द यादव ने आश्वस्त किया है कि कैलाश प्रकाश स्टेडियम से हटाये जा रहे क्रिकेट स्टेडियम और छात्रावास को मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय में शिफ्ट किया जाएगा। बुधवार को ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री गिरीश चंद यादव से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्थित क्रिकेट स्टेडियम एवं छात्रावास को अन्यत्र स्थानांतरित न किये जाने की मांग की। सोमेन्द्र तोमर ने खेल मंत्री को बताया कि मेरठ जनपद खेलों की नगरी के रूप में देशभर में ख्याति प्राप्त है। अब तक क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के अनेक खिलाड़ी देश को दिए है। वर्तमान में मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट स्टेडियम और ख...