मेरठ, सितम्बर 18 -- मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र के संचालन को लेकर अब जल्द ही गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति होगी। वहीं सलावा में खेल विश्वविद्यालय के संचालन के लिए बजट की मांग की जाएगी। बुधवार को मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय की पहली वित्त समिति की बैठक में 14 महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए। इन प्रस्तावों का उद्देश्य खेल विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, सुचारू प्रशासन सुनिश्चित करना और विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए एक ठोस नींव तैयार करना है। यह बैठक सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय के टेक्निकल कॉलेज सभागार में कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत की अध्यक्षता में हुई। समिति ने शैक्षणिक सत्र के सुचारू संचालन के लिए गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति को मंजूरी दी गई। विश्वविद्यालय की खानपान आवश्यकताओं को पूरा ...