पीलीभीत, फरवरी 15 -- पीलीभीत, संवाददाता। जिला खेल कार्यालय की ओर से कई खेलों के चयन ट्रायल कराए जाएंगे। ट्रायल 20 फरवरी से 24 फरवरी के बीच कराए जाएंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि अंडर-12 में जिमनास्टिक और तैराकी के चयन ट्रायल 20 फरवरी को कराए जाएंगे । अंडर-15 के तहत बालक बालिका की चयन ट्रायल 20 फरवरी से 24 फरवरी तक कुश्ती , वॉलीबॉल , फुटबॉल , बैडमिंटन , टेबल टेनिस, क्रिकेट, कबड्डी , बास्केटबॉल, तीरंदाजी , एथलेटिक्स , बॉक्सिंग, जूडो , हैंडबॉल के चयन ट्रायल लिए जाएंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया आवासीय क्रीडा छात्रावास में प्रवेश के लिए चयन ट्रायल्स में भाग लेने वाले सभी बालक बालिकाओं को खेल साथी पोर्टल पर लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवासीय क्रीडा छात्रावासों में प्रवेश के लिए विस्तृत जानकारी ट्रायल्स में भाग लेने व...