दरभंगा, जून 10 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में मल्टी डिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटीज (मेरू) के सभी कार्यों का निष्पादन किया जाएगा। प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) योजना के अनुसरण और मेरू परियोजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए कुलपति ने स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर और मेरू के नोडल अधिकारी अमृत कुमार झा को लनामिवि में मेरू परियोजना के कार्यों के समन्वय, देखरेख और सुनिश्चित करने के लिए अधिकृत कर दिया है। इस संबंध में कुलसचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें नोडल अधिकारी की भूमिकाएं और जिम्मेदारियों को स्पष्ट करते हुए कहा गया है कि नोडल अधिकारी मेरू गतिविधियों को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय एवं बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यान्वयन और निगरानी क...