गुड़गांव, जून 27 -- गुरुग्राम। बसई के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में खेल नर्सरी को बंद कर दिया गया। खेल विभाग के उपनिदेशक गिर्राज सिंह ने स्कूल की खेल नर्सरी की जांच की। जिसमें निर्धारित से कम बच्चे मिलने पर खेल नर्सरी को बंद कर दिया। नर्सरी शुरू हुए दो माह भी नहीं हुआ था। स्कूल में नर्सरी में फुटबॉल खेल प्रशिक्षण के लिए मिला था। खेल मुख्यालय से गुरुग्राम जिले के सरकारी संस्थानों और ग्राम पंचायतों के लिए 17 खेल नर्सरियां अलॉट हुई थी। इसमें खेल विभाग के सभी कोच और सरकारी स्कूल शामिल थे। खेल विभाग के उपनिदेशक गिर्राज सिंह की ओर से खेल नर्सरियों में खिलाड़ियों की संख्या से लेकर हाजिरी की जांच की गई। जिसमें बसई के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में खेल नर्सरी में बच्चों की संख्या नहीं मिली। क्योंकि खिलाड़ियों के खुराक भत्ता मिलता है। प्रति खिलाड़ी दो...