रांची, सितम्बर 18 -- रांची, संवाददाता। खेल विभाग की ओर से गुरुवार को जिला स्तरीय प्रतिभा चयन ट्रायल प्रतियोगिता (टैलेंट हंड) आयोजित हुई। उद्घाटन खेल निदेशक शेखर जमुआर ने किया। मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम, जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम एवं होटवार तीरंदाजी रेंज में हुए ट्रायल में 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। फुटबॉल में 156 बालक व 53 बालिकाएं, बैडमिंटन में 8 बालक व 5 बालिकाएं, एथलेटिक्स में 50 बालक व 19 बालिकाएं, हॉकी में 18 बालक व 10 बालिकाएं, कुश्ती में 5, कबड्डी में 3 तथा तीरंदाजी में 16 बालक व 7 बालिकाओं ने भाग लिया। कुल 334 खिलाड़ियों में 240 बालक व 94 बालिकाएं शामिल रहीं। चयन प्रक्रिया को सफल बनाने में 60 प्रशिक्षकों, टेक्निकल टीम व जिला खेल समन्वयक ने सहयोग किया। शुक्रवार ...