उन्नाव, जनवरी 24 -- उन्नाव। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर खेल विभाग की ओर से हैंडबाल व क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रतिभाग के लिए खिलाड़ी खेल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। खेल विभाग की ओर से आयोजित बालक वर्ग में हैंडबाल प्रतियोगिता 28 और 29 जनवरी को सेंट लॉरेंस स्कूल में होगी। वहीं अंडर- 18 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन निखत स्टेडियम में सात से नौ फरवरी तक किया जाएगा। इसके अलावा अंडर- 14 क्रिकेट प्रतियोगिता भी निखत स्टेडियम में 10 से 14 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल ने बताया कि पंजीकरण के लिए आयु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और मूल कॉपी भी लाना अनिवार्य है। वहीं खिलाड़ियों की उम्र 18 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। बताया कि किसी प्रकार की जानकारी के लिए खिलाड़ी बाईपास स्थित स...