आगरा, जुलाई 9 -- ताजनगरी के जूनियर खिलाड़ियों को जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं में दम दिखाने का मौका मिलेगा। खेल निदेशालय के तत्वावधान में 15 जुलाई से आठ दिनी खेल प्रतियोगिताएं एकलव्य स्टेडियम में प्रस्तावित हैं। क्षेत्रीय खेल कार्यालय ने 15 खेलों की प्रतियोगिताओं की तैयारी शुरू कर दी है। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि खेलकूद सत्र की शुरुआत इस बार जिलास्तरीय जूनियर खिलाड़ियों की प्रतियोगिताओं के साथ हो रही है। कई सालों बाद खेल विभाग जूनियर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि अंडर-19 आयु वर्ग के बच्चों के लिए एकलव्य स्टेडियम में बास्केटवाल, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, जिम्नास्टिक, कुश्ती, बॉलीवाल, एथलेटिक्स, तलवारबाजी, ताइक्वांडो, बैडमिंटन, शूटिंग, क्रिकेट, टेबल टेनिस की प्रतियोगिताए...