बोकारो, जून 2 -- बोकारो। यूनिक एंड यूनिटी फाउंडेशन के तत्वावधान में खेल व स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के लिए सात वर्ष से 60 वर्ष के विभिन्न खेलों के खिलाड़ी और सामान्य पुरुष व महिलाओं की शारीरिक जांच सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में की गई। खेल विज्ञान व चिकित्सा आधारित चिकित्सीय जांच स्पोर्ट्स मेडिसिन के विशेषज्ञ की टीम द्वारा फिजियोजिकल एसिसमेंट किया गया। जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर कर्नल सह स्पोर्ट्स मेडिसिन के डॉ शैलेन्द्र कुमार ने खिलाड़ियों के खेल इवेंट में बदलाव, खेल के सूक्ष्म जानकारी व टेक्निकल एक्सरसाइज के साथ न्यूट्रिशन व डायट लेने का सलाह दी। जांच व इलाज के बाद आवश्यकतानुसार दवा भी दी गयी। लगभग 293 लोगों ने अपनी शारीरिक जांच करवा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ चालक रंजीत वर्णवाल ने कहा बोकारो में स्वस्थ सम...