लखनऊ, अक्टूबर 9 -- राज्य स्तरीय विद्यायलीय कराटे प्रतियोगिता अंडर- 14 बालिका, अंडर- 19 में बालक एवं बालिका दोनों में वर्गों में लखनऊ की खिताबी जीत लखनऊ, संवाददाता। राज्य स्तरीय विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता में लखनऊ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में बालक और बालिका (अंडर-14, 17 और 19) में खिलाड़ियों ने दम दिखाया। प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। समापन अवसर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, उप शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, सह जिला विद्यालय निरीक्षक मनीषा द्विवेदी ( आंग्ल) ,सह जिला विद्यालय निरीक्षक अमिता सिंह मौजूद रह...