रांची, जून 28 -- रांची। हरमू में आनंदपुरी चौक निवासी नीलू देवी ने सचिन कुमार, सौरभ कुमार पर अरगोड़ा थाने में बेटे का सिर फोड़ने के आरोप में केस दर्ज कराया। बताया कि बेटा हरमू क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार को खेल रहा था। तभी आरोपियों ने पत्थर से मारकर उसका सिर फोड़ दिया। घटना का पता चलने पर वह मौके पर गईं और बेटे को अस्पताल ले गईं। बाद में थाने में केस किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...