बहराइच, अक्टूबर 10 -- तेजवापुर। भेड़िया का आंतक रूकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार शाम करीब साढे चार बजे कैसरगंज इलाके के गोड़िया नंबर तीन निवासी गंगाराम की छह वर्षीय बेटी नेहा घर के बाहर खेल रही थी उसी बीच भेड़िया गांव पहुंचा और बच्ची को दबोचकर गन्ने की ओर भाग गया। बेटी की चीख पुकार सुनकर लोग लाठी-डंडे डंडे लेकर भेड़िया का पीछा किया तब जाकर घर से लगभग 400 मीटर दूर गन्ने की खेत में बेटी को छोड़कर भाग निकला। ग्रामीणों ने खून से लथपथ बेटी को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी कैसरगंज ले गए। बच्चे के एक हाथ में गम्भीर जख्म है और पेट फट गया है। उसकी हालत गम्भीर है। ग्रामीणों का कहना कि भेड़िया व तेंदुआ इस इलाके में रह रहा है। जो लोगों पर रोजाना हमला बोल रहा है। जिसको पकड़ने के लिए वनविभाग नाकाम साबित हो रहा है। बीडीसी आलोक कुमार ने बताया कि भेड़िया...