लखनऊ, दिसम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। यूपी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (यूपीएसजेए) और दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बीच अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। यूपीएसजेए ने दिल्ली स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (डीएसजेए) को 53 रन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने उत्तराखंड प्रेस क्लब को आठ विकेट से पराजित किया। डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में खेले गये पहले सेमीफाइनल में यूपीएसजेए ने तीन विकेट खोकर 158 रन बनाए। मयूर ने 50 और बालक राम ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। डीएसजेए से अभिषेक त्रिपाठी को एक विकेट मिला। जवाब में डीएसजेए छह विकेट खोकर 105 रन बना सका। गौरव त्यागी ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। यूपीएसजेए से सुधीर अवस्थी और मयूर शुक्ला को एक-एक विकेट मिला। मयूर शुक्ला प्लेयर ऑफ द मैच रहे। दूसरे सेमीफाइनल में पहले...