लोहरदगा, जनवरी 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। राजधानी नई दिल्ली के पीतमपुरा स्थित सर्वोदय को-एड विद्यालय के खेल परिसर में आयोजित 47वीं जूनियर बॉयज नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का समापन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड के पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू अति विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए। आयोजनकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।समापन समारोह में धीरज प्रसाद साहू ने विजेता और उपविजेता टीमों सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार वितरण के दौरान खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला। देश के विभिन्न राज्यों से आए युवा हैंडबॉल खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में अपने कौशल, अनुशासन और खेल भाव...