सीतामढ़ी, फरवरी 17 -- सुरसंड। आजाद क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में प्रखंड के भिट्ठामोड़ चौक के निकट रविवार को भिट्ठापूर्वी व एसएसबी के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि एमएलसी रेखा गुप्ता व जदयू के वरिष्ठ नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता विमल शुक्ला व पूर्व मुखिया शैलेश कुमार झा ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। स्थानीय लोगों के आग्रह पर जदयू नेता ने गेंदबाजी व एमएलसी ने बल्लेबाजी कर मैच का शुभारंभ किया। इसमें एमएलसी प्रथम बॉल पर ही आउट हो गयी। दर्शकों के शोर के बीच जदयू नेता ने अपने संबोधन में खेल के महत्व पर विस्तार से चर्चा किया। बताया कि खेल से युवाओं का तन-मन स्वस्थ रहता हैं और इससे युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को आदर्श जीवन जीने की सलाह देते हुये बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान राधाउर पंचाय...