जहानाबाद, जून 3 -- डीडीसी ने काको प्रखंड के विभिन्न योजनाओं का लिया जायजा जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति ने मंगलवार को काको प्रखंड के अमथुआ पंचायत में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मनरेगा योजना से निर्मित उच्च विद्यालय काजीसराय परिसर स्थित खेल मैदान का निरीक्षण किया। खेल मैदान ग्रामीण युवाओं को उनकी प्रतिभा निखारने के लिए एक बेहतरीन जरिया साबित होगा क्योंकि वहां वे बेहतर तरीके से अपनी प्रैक्टिस कर सकेंगे। उन्होंने खेल मैदानों को और अधिक सुदृढ़ व उपयोगी बनाने के उद्देश्य से सौंदर्यीकरण एवं नियमित रख-रखाव के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया ताकि स्थानीय बच्चों एवं युवाओं को गुणवत्तापूर्ण खेल वातावरण उपलब्ध हो सके। इसी क्रम में धरहरा पार्क, अमथुआ का भी...