देवरिया, सितम्बर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। खेल मैदान में बन रहे आंगनबाड़ी भवन को अधिशासी अधिकारी ने श्रमदान घोषित कर दिया। अधिशासी अधिकारी ने यह कार्रवाई राजस्व टीम की रिर्पोट के आधार पर की है। पथरदेवा नगर पंचायत के महुआरी वार्ड नंबर दो के रकबा संख्या 158 में 11.83 लाख की लागत से आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया जा रहा था। 21 अगस्त 2025 को इसकी शिकायत कस्बा निवासी अजय मद्धेशिया ने एंटी भू-माफिया पोर्टल पर की थी। डीएम दिव्या मित्तल ने पूरे प्रकरण की जांच राजस्व टीम को सौंपी। हल्का लेखपाल हरेंद्र कुशवाहा ने जमीन की पैमाइश की तो पता चला कि यह खेल मैदान के नाम पर दर्ज है। इस पर अधिशासी अधिकारी हिमांशु प्रताप सिंह ने कराए गए निर्माण कार्य को श्रमदान घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...