चतरा, जून 27 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के रामनारायण प्लस टू हाई स्कूल खेल मैदान में छात्रावास निर्माण के विरोध में क्षेत्र के ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों ने बताया कि हंटरगंज प्लस टू हाई स्कूल खेल मैदान क्षेत्र का एकमात्र खेल मैदान है। जहां हर तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहता है। वहीं प्रखंड क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए एकमात्र खेल मैदान है। लेकिन इस मैदान पर जबरन एक सोची समझी साजिश के तहत छात्रावास का निर्माण कराकर इसका अतिक्रमण किया जा रहा है। छात्रावास भवन के निर्माण के लिए विभाग के जेई और संवेदक खेल मैदान के बीचो-बीच जेसीबी लगाकर नीव खोद रहे थे। इसी बीच क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में लोग खेल मैदान में पहुंचे और निर्माण कार्य का विरोध करते हुए उसे बंद कर दिया। संवेदक से चयनित निर्माण स्थल का लिखित आदेश मांगा ग...