आगरा, नवम्बर 17 -- आगरा के खेलगांव स्पोर्ट्स क्लब में सोमवार का दिन स्पेशल बच्चों की मुस्कानों, उमंगों और जीत के जज्बे से सरोबार रहा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा रॉयल और प्रयास चाइल्ड न्यूरो फिजियो सेंटर के संयुक्त आयोजन में पहुंचे करीब 250 स्पेशल बच्चों ने खेल मैदान को उत्साह से भर दिया। हर कदम, हर प्रयास मानो यह संदेश दे रहा था कि सीमाएं शरीर में होती हैं, हौसलों में नहीं। प्रतियोगिता ने इन नन्हे योद्धाओं के भीतर आत्मविश्वास की लौ और प्रखर की तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का सपना और मजबूत बनाया। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर (इंडस्ट्रीज) सोनाली जिंदल ने बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में स्पेशल बच्चों के स्कूल आशा ने 28, टीयर्स मंदबुद्धि संस्थान के बच्चों ने 25, प्रयास के बच्चों ने 11, आश्रय क...