रांची, दिसम्बर 8 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्लस टू उच्च विद्यालय, तमाड़ के ऐतिहासिक खेल मैदान पर की गई घेराबंदी को हटाने में प्रशासनिक ढिलाई के विरोध से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस मुद्दे को लेकर शनिवार देर शाम राधा रानी मंदिर परिसर में हुई ग्रामीणों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आठ दिसंबर को तमाड़ बंद किया जाएगा। बंद को सफल बनाने के लिए रविवार देर शाम मशाल जुलूस निकाला गया। ग्रामीणों ने घोषणा की है कि सोमवार को तमाड़ बंद के साथ ही तमाड़ अंचल कार्यालय परिसर में एकदिनी धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि यह खेल मैदान बच्चों और युवाओं की धरोहर है और इसे किसी भी हालत में निजी कब्जे में जाने नहीं दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...