रांची, दिसम्बर 6 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्लस टू उच्च विद्यालय तमाड़ के खेल मैदान पर हुई कथित निजी घेराबंदी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। पिछले महीने राजा कुमार महेन्द्रनाथ शाहदेव ने खेल मैदान को अपनी निजी जमीन बताकर तार से घेर दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि रविवार तक खेल मैदान से तार की घेराबंदी नहीं हटाई गई तो सोमवार को तमाड़ बंद का आह्वान किया जाएगा। वहीं ग्रामीण तमाड़ अंचल कार्यालय परिसर में एकदिनी धरना-प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले ग्रामीणों ने तमाड़ अंचल कार्यालय से मामले की जांच की मांग की थी। ग्रामीणों के आवेदन पर सीओ ने कागजातों की जांच का आश्वासन दिया था, परंतु निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद भी कोई ठोस निर्णय नहीं आने से ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि खेल मैदान बच...