गंगापार, अक्टूबर 17 -- उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण अंचलों में खेलों को प्रोत्साहन देने और लोगों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए प्रत्येक ग्राम सभा में खेल मैदान बनवाने की दिशा में कार्य कर रही है। शासन का उद्देश्य है कि बच्चों और युवाओं को खेलने, व्यायाम करने और स्वस्थ वातावरण में समय बिताने का अवसर मिले। लेकिन करछना तहसील क्षेत्र के बीरपुर गांव के मजरा सरहा ग्राम सभा में यह योजना अतिक्रमण की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। शासन निर्देशानुसार यहां खेल मैदान के लिए जमीन चिन्हित की गई थी, किंतु कुछ स्थानीय लोगों ने उस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। अतिक्रमण के कारण मैदान निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा कई बार कब्जा हटाने की बात कही गई, मगर कब्जाधारकों ने उलटा विवाद की स्थिति पैदा कर दी। इससे ग्राम पंचायत की विकास य...