समस्तीपुर, जून 4 -- दलसिंहसराय। दलसिंहसराय के बसढ़िया एवं नगरगामा पंचायत में मंगलवार को निर्माणाधीन खेल मैदान का डीडीसी शैलजा पांडे ने निरीक्षण किया। बसढ़िया पंचायत के वार्ड नौ में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत भवन निर्माण एवं मध्य विद्यालय गादो वाजिदपुर में निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण के क्रम में निर्माण कार्य को ले डीडीसी ने उपस्थित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये। बताया गया कि मनरेगा योजना में मिली शिकायत की भी जांच की गई। वहीं नगरगामा में निर्माणाधीन खेल मैदान का गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान स्थानीय पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं संवेदक भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...