भभुआ, जून 24 -- सुबह होते ही शहर के लोग जगजीवन स्टेडियम टाउन हाई स्कूल खेल मैदान, हवाई अड्डा व अन्य मैदान में जाते हैं अभ्यास करने कई दिनों से बीच-बीच में हो रही रिमझिम बारिश से खेलने योग्य नहीं रहा मैदान मॉर्निग वाक करने, दौड़ लगाने, योगाभ्यास करनेवालों को भी होने लगी दिक्कत (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बारिश होने से शहर के खेल मैदान व स्टेडियम की मिट्टी गीली हो गई है। मैदान में जिस स्थल पर गड्ढे या ढाल बने थे, वहां पानी जमा हो गया। ऐसे में खिलाड़ी जहां खेल का अभ्यास करने से वंचित हो जा रहे हैं, वहीं मॉर्निंग वाक करने, व्यायाम व योगाभ्यास करने, दौड़ लगानेवालों की परेशानी बढ़ गई है। सुबह होते ही शहर के लोग जगजीवन स्टेडियम, टाउन हाई स्कूल खेल मैदान, हवाई अड्डा खेल मैदान, श्रीमती उदासी देवी प्लस टू स्कूल खेल मैदान आदि जगहों पर पहुं...