सिमडेगा, नवम्बर 4 -- बानो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत के उरमु गांव में मंगलवार को खेल मैदान को लेकर हुए विवाद मामले में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से यहां ग्रामीण खेल मैदान के रूप में इस्तेमाल करते हैं जिस गांव के एक रैयत द्वारा कब्जा किया जा रहा है। इसी आलोक में थाना ने दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत कर समझौता कराने का प्रयास किया गया। थाना प्रभारी मानव मयंक ने कहा कि जमीन विवाद को आपस में सुलझाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे खुद गांव में जाकर जांच करेगें। उन्होंने दोनों पक्षो से आपसी तालमेल बनाकर शांति व्यवस्था बहाल करने की बात कही। मुखिया लूथर भुइयां ने बताया कि कई वर्षों से ग्रामीण बच्चे उस मैदान को खेल मैदान के रूप में उपयोग करते आ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सहयोग करने की ...