मधुबनी, जुलाई 6 -- लौकही। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल को जल जमाव से निजात नहीं मिल रही है। हल्की बारिश होने पर भी यहां की स्थिति नारकीय हो जाती है। बतादें कि यह स्कूल प्रखंड मुख्यालय में है। इस परिसर में कई भवन है। यहां एक मिनी स्टेडियम भी बना हुआ है। स्कूल परिसर चाहारदीवारी से घिरा हुआ है। लेकिन परिसर से जल निकासी की सुविधा नहीं है। जबकि इस परिसर में खेल कूद प्रतियोगिताओं के अलावे हमेशा कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भी होता रहता है। स्थानीय सुधीर कुमार यादव,तेजनारायण सिंह,उमाशंकर ठाकुर आदि ने शीघ्र यहां जल निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था कराने की मांग सम्बंधित अधिकारियों से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...