चंदौली, दिसम्बर 18 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा क्षेत्र के खडेहरा गांव मे साढ़े तीन एकड़ खेल की जमीन को पूर्व में कुछ लोगों के नाम सेआवंटन कर दिया गया है। इसे ग्रामीणो में आक्रोश है। बुधवार को ग्रामीणो ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके पहले चंदौली स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर बुधवार को एडीएम से मिलकर पत्रक देकर जांच कराये जाने की मांग किया। एडीएम ने जांच कराने का आश्वासन दिया। बीते वर्ष 1990 में तहसील का निर्माण के लिये उक्त भूमि के बदले खड़ेहरा गांव के खेल मैदान को आवंटन कर दिया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह खेल का मैदान है जहां पर गांव के युवा क्रिकेट, फुटबाल, बालीबाल सहित विभिन्न खेल और टहलने, दौड़ने और व्यायाम करने का काम करते है। आवंटन की सूचना पर पूर्व में ग्रामीणों की ओर से एसडीएम कोर्ट में मुकदमा भी विचाराधीन है। चंद...