गिरडीह, अगस्त 7 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के गिरिडीह पंचायत के गुवाखण्डहर में पशु चारागाह व खेल मैदान को अतिक्रमण कर रहे लोगों के खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों ने धनवार सीओ व खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने आवेदन में बताया है कि गुवाखंडहर में खाता संख्या 11, प्लाट संख्या 149, रकवा छः एकड़ 48 डिसमिल जमीन पर हमलोगों के बच्चे सालों से खेलते आ रहे हैं। शुरू से ही वह जमीन पशु चारागाह रहा है। बावजूद इस जमीन को गिरिबरवाडीह के कुछ लोगों के द्वारा हड़पने की नियत से अतिक्रमण किया जा रहा है। दिए गए आवेदन में मदन सिंह, रामदेव सिंह, दीपक सिंह, दिवाकर सिंह, सुरेश कुमार, कैलाश सिंह सहित दर्जनों लोगों के हस्तक्षार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान...