मोतिहारी, मई 24 -- मोतिहारी। खेल का मैदान निर्माण कार्य पूरा करने में पूर्वीचम्पारण जिला बिहार में पहले स्थान पर आया है। दूसरे स्थान पर नवादा व तीसरे स्थान पर बक्सर जिला है। पूर्वीचम्पारण जिले में 333 के विरुद्ध 259 खेल मैदान का कार्य पूरा हो चुका है । मई माह के अंत तक सभी अपूर्ण खेल मैदान को पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है। खेल मैदान को लेकर बिहार में सबसे अधिक पूर्वीचम्पारण में 333 योजनओं का चयन किया गया है। योजना चयन में दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर को 319 व तीसरे स्थान मधुबनी को 310 योजना मिली थी । खेल मैदान में रर्निंग ट्रैक, बॉलीबॉल, बास्केट बॉल, बैडमिंटन कोर्ट, खो खो, कबड्डी व क्रिक्रेट का पीच बनाना है। भूमि चयन में भी तीन तरह का करना था। एक एकड़ से अधिक भूमि में खेल मैदान बनाने के लिये 9.94 लाख, एक एकड़ तक के खेल मैदान में 9.11 ल...