सीवान, जुलाई 13 -- गोपालपुर/ हुसैनगंज, एक संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड के चट्टी स्थित एमएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बैडमिंटन कोर्ट एवं क्रिकेट प्रैक्टिस कोर्ट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है किंतु कार्य की गुणवत्ता को लेकर विद्यालय के क्रीड़ा सचिव ने आपत्ति जाहिर की है। एमएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के क्रीड़ा सचिव सैयद जाफर इमाम ने इस संबंध में हुसैनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार को इस संबंध में आवेदन दिया है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया कि खानपुर खैरांटी पंचायत के अंतर्गत हुसैनगंज हाई स्कूल के मैदान में मनरेगा द्वारा निर्माण किए जा रहे रनिंग ट्रैक, वॉलीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, क्रिकेट नेट प्रैक्टिस पिच के निर्माण में मानकों की अवहेलना करते हुए संवेदक द्वारा घटिया निर्माण कार्य हो रहा है जिसमें घटिया...