बाराबंकी, जून 13 -- मिथिलेश दुबे बाराबंकी। जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतों में व्यवस्थित खेल मैदान न होने से ग्रामीण युवाओं को गांव की पगडंडियों व नहर की पटरियों पर दौड़ लगाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। हाल यह है कि अभी भी जिले की 643 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाए जाने के लिए जमीनों की दरकार है। विभागीय आंकड़े पर गौर करें तो अभी सिर्फ 221 ग्राम पंचायतों में ही मनरेगा खेला मैदान व उद्यान विकसित हो पाए हैं। हालांकि अभी भी इसमें कुछ न कुछ काम कराया जाना बाकी है। विभागीय सूत्रों की माने तो 38 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जहां जमीन तो चिन्हित की गई है लेकिन विभिन्न कारणों के चलते विवाद की वजह से अभी काम शुरू नहीं हो पा रहा है। उधर जिन ग्राम पंचायतों में खेल मैदान विकसित किए गए हैं वहां आसपास के युवक लाभ उठा रहे हैं। उन्हें खेलकूद और तैयारी के लिए...