लखीसराय, दिसम्बर 9 -- कजरा, एक संवाददाता। कजरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आज भी ऐसी प्रतिभाएं मौजूद हैं, जिनमें राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन करने की क्षमता है। लेकिन खेल मैदान और संसाधनों के अभाव में उनकी प्रतिभाएं कुंठित होती जा रही हैं। युवाओं का कहना है कि बेहतर अभ्यास और प्रतियोगी माहौल न मिलने के कारण उनका प्रदर्शन गांव तक ही सिमट कर रह जाता है। स्थानीय युवाओं ने बताया कि कजरा में एक भी सुव्यवस्थित खेल मैदान नहीं होने से अभ्यास करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, कबड्डी जैसे खेलों के इच्छुक युवा छोटे-छोटे खाली स्थानों या खेतों में अभ्यास करने को मजबूर हैं, जहां न तो समतल मैदान है और न ही खेल उपकरणों की व्यवस्था। डिफेंस की तैयारी कर रहे युवाओं ने कहा कि मैदान न होने से उन्हें अभ्यास ...