बगहा, जनवरी 31 -- नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड के ग्राम पंचायत राज जगदीशपुर के राजकीय उर्दू विद्यालय शेखावना खेल मैदान की भूमि कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से खेल मैदान का सौदर्यीकरण बाधित हो गया है। मैदान से अतिक्रमण हटाने के लिए पीओ रंजीत कुमार, उप प्रमुख अपसर हुसैन, जिप सदस्य अशद राजा, पंसस असलम, पूर्व उप प्रमुख राकेश वर्मा ने गुरुवार को सीओ अजीत कुमार से मिलकर मैदान को खाली कराने की अपील की। इस संबंध में पहले भी ग्रामीणों ने खेल मैदान की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सीओ अजीत कुमार झा को छह माह पहले आवेदन सौंपा गया। उसके बावजूद भी आजतक खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने की दिशा में अंचल प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई। इससे स्थानीय लोगों में रोष कायम है। इधर उप प्रमुख अपसर हुसैन और जिप सदस्य अशद राजा ने कहा कि ग्रामीण विकास वि...