गिरडीह, सितम्बर 11 -- गावां। गावां प्रखंड स्थित सांख के पास स्थित खेल मैदान को कब्जा किये जाने को लेकर लोगों ने विरोध किया। वहीं गावां सीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि सांख व बरवाडीह के बीच एक खेल मैदान है। जिसकी खाता संख्या 43 प्लॉट संख्या 2618 है। जिसपर आसपास के बच्चे वर्षों से खेलकूद करते रहे हैं। उक्त जमीन को कथित लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया जा रहा है। ग्रामीणों ने मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है। मौके पर उपस्थित सांख पंसस अकलेश यादव ने कहा कि जमीन पर कब्जा किये जाने को ले गावां सीओ को ज्ञापन सौंपा गया है। उक्त जमीन पर आसपास के सभी बच्चे खेलकूद व दौड़ धूप आदि करते हैं। यदि दो दिनों के अंदर जांच कर मैदान को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया तो वे ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे...