मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। मोतीपुर अंचल के बरियारपुर में 16 एकड़ सरकारी भूमि की मापी करने को लेकर तिथि निर्धारित की गई थी। इस भूमि पर खेल मैदान बनना है। मोतीपुर सीओ समेत अन्य कर्मी समय पर भूमि की मापी को पहुंचे, लेकिन अंचल अमीन अनुपस्थित पाई गई। सीओ ने उनके मोबाइल पर कॉल की तो उन्होंने आने में असमर्थता जताई और छुट्टी के लिए आवेदन उस समय भेजने की बात कही। इसपर संज्ञान लेते हुए सीओ ने अमीन से स्पष्टीकरण पूछा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यशैली लापरवाही और स्वेच्छारिता को दर्शाता है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...