औरैया, अक्टूबर 31 -- औरैया, संवाददाता। मिशन समाधान अभियान के तहत जिले में सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने की कार्रवाई जारी है। राजस्व, पुलिस और विकास विभाग की संयुक्त टीमों ने कई गांवों में वर्षों पुराने मामलों की पैमाइश कर अवैध कब्जे हटवाए। विशेषकर खेल मैदान, तालाब, चकरोड और नाली/कूल जैसी सार्वजनिक भूमि को चन्हिति कर कब्जेदारों को हटाया गया। तहसील औरैया क्षेत्र के बूढ़ादाना, दखलीपुर, इटहा, सेहुद, फफूंद आराजीदरगाह, क्योंटरा, शैरपुर सरैया, दौलतपुर और सरियापुर मड़नई में कुल 22 प्रकरणों में पैमाइश की गई। टीम ने कई स्थानों पर खेल के मैदान और चकमार्ग की जमीन पर पड़े कब्जे खाली कराते हुए सीमांकन कराया। ग्रामीणों की मौजूदगी में नाप-जोख कर पुरानी आपत्तियों का नस्तिारण किया गया। तहसील अजीतमल के सराय अमिलिया, बाबरपुर, सलेमपुर, बेरीकपरिया,...