बक्सर, नवम्बर 16 -- युवा के लिए ----- अल्टीमेटम चुनाव के दौरान जब्त वाहनों को रखा गया था राज हाई स्कूल मैदान में राष्ट्रीय प्रतियोगिता रविकांत सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट हो रहा है प्रभावित डुमरांव, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान जब्त वाहनों को नगर के राज हाई स्कूल मैदान में रखा गया था। तभी, बारिश होने पर खेल मैदान पानी से भर गया था। उसी दौरान जब्त वाहनों को मतदान के लिए जगह-जगह भेजने से पूरा मैदान गड्ढों में तब्दील हो गया था। खेल मैदान के चारों तरफ गड्ढा उभर जाने से वह खेलने लायक नहीं रह गया है। ऐसे में शहर के नौजवान न खेल पा रहे हैं और न ही अभ्यास ही कर पा रहे हैं। इधर जिले की चर्चित प्रतियोगिता शहीद रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट भी प्रभावित हो गया है। मैदान की सफाई नहीं होने से रविवार को टूर्नामेंट के स...